Uttarkashi News : उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया है..आपको बता दें कि नेहरु पर्वतारोहण संस्थान के 28 ट्रैकर्स द्रौपदी डाटा टू पर्वच चोटी पर फंसे हुए हैं। ये सभी लोग केदारनाथ में आए हिमस्खलन के कारण फंसे हुए हैं। दौपद्री का डांडा टू पर्वत उत्तरकाशी के गंगोत्री के पीक रास्ते में पड़ता है..उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने Pushkar singh Dhami ने रक्षामंत्री Rajnath singh से की ट्रैकर्स को निकालने के लिए वायुसेना से मदद मांगी है.
#UttarkashiAvalanche #Daropadikadata2parvat #pushkarsinghdhami