अमेरिका ने भेजे थे मंगल पर सबसे ज्यादा मिशन, हमने पहली बार में ही ग्रह पर पहुंचकर बना दिया रिकार्ड

The Sootr 2022-10-05

Views 21

साल 2014...यह साल भारत के स्पेस सेक्टर के लिए काफी अहम था....क्योंकि इसी साल भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया था, जिन्होंने मंगल ग्रह के लिए मिशन छोड़ा... ये मिशन पूरी तरह से कामयाब रहा, मंगलयान ने इतना डेटा भेजा, जिससे पूरी दुनिया को मंगल ग्रह को समझने में मदद मिली...पहली बार में किसी देश की स्पेस एजेंसी ने अपने अंतरिक्षयान को मंगल तक पहुंचाया और उसकी कक्षा में सेट किया.... आईए जानते हैं ISRO की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में सब कुछ...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS