किसान महासम्मेलन में मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तेवर काफी तल्ख नजर आए... केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा, मैं तो पहले से ही इस्तीफा जेब में लिए घूम रहा था... अब मैं आजाद हूं, कुछ भी कर सकता हूं, जेल जा सकता हूं... जिसे जांच करनी है वह मेरी कर ले...पांच कपड़े लेकर गया था... पांच कपड़े लेकर आया हूं...