फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जारी बवाल (Adipurush Controversy) शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां VFX की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही हैं वहीं रामायण के किरदारों का बदला हुआ लुक भी फिल्मी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। बड़े बजट की फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। खासकर प्रभास की फिल्मों को लेकर एक अलग तरह का ही बज बन जाता है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी को फिल्म में सैफ अली खान का लुक (Saif ali khan look)पसंद नहीं आया । स्वामी चक्रपाणि महगाराज ने सैफ अली खान के बतौर रावण माथे पर तिलक ना होने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसका विरोध जताया था। इसी बीच अब रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया (deepika chikhalia) ने भी इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
#adipurush #AdipurushControversy #adipurushteaser #saifalikhanlook #DeepikaChikhaliya
Adipurush Controversy, adipurush, deepika chikhalia on adipurush, deepika chikhalia review on adipurush, Adipurush VFX, Deepika Chikhaliya,TV Sita on adipurush deepika chikhalia ramayan, adipuruh teaser troll, Saif Ali khan Look in Adipurush,prabhas look, prabhas look in adipurush, आदिपुरुष, entertainment latest news, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़