#Ambala #RavanDahan #Dussehra2022
अंबाला के बराड़ा में दशहरा के मौके पर देश के सबसे ऊंचे रावण का दहन होगा। बराड़ा में रावण के इस पुतले को तैयार होने में करीब डेढ़ महीने का वक्त लगा है। खास बात यह है कि देश के सबसे ऊंचे रावण के इस पुतले को बनाने में करीब 13 लाख रुपये का खर्च आया है। इस बार ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदूषण से बचा जा सके।