#AdampurByElection #AbhayChautala #KuldeepBishnoi
इंडियन नेशनल लोकदल कार्यकर्ताओं से पूछकर आदमपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करेगा। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव के लिए अगले 3 दिन तक इनेलो की पांच सदस्यीय कमेटी में आदमपुर हलके के सभी गांव में दौरा करेगी और पार्टी प्रत्याशी के लिए कार्यकर्ताओं से नाम मांगेगी। उसके बाद सुझाए गए चार नामों को पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के सामने रखा जाएगा।