Uttar Pradesh के Etah जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार की रात आरोपी छत के रास्ते घर में घुस गए। घर के आंगन में सो रहे दंपती सहित उसकी बेटी पर लोहे के बेलचे से हमला कर दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार पर पुत्रवधू निकल आई...
#etahnews #upcrime #etahpolice