प्रो कबड्डी लीग 2022 का 9वां सीजन शुक्रवार आज बैंगलोर के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में ट्रिपल-हेडर के साथ शुरू होगा। गत चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच पहला मैच खेला जएगा। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच मैच होगा। दिन के आखिरी मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा।प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में कुल 12 टीमें हैं। ये टीमें गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा हैं। फर्स्ट स्टेज में कुल 66 मुकाबले होंगे। ग्रुप स्टेज में ट्रिपल-हेडर या डबल-हेडर मैच होंगे। बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।प्रो कबड्डी 2021 के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। आयोजकों ने टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ यानी 8 नवंबर तक का शेड्यूल जारी कर दिए हैं।