#mahatmagandhi #Zubair #NobelPeacePrize
नोबेल शांति पुरस्कार दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है...लेकिन एलान से पहले इस रेस में आए एक नाम ने ना सिर्फ सबके ध्यान को खीचा बल्कि देश के पिता महात्मा गांधी की याद दिलाई है ...तो आप सोच रहे होंगे कि वह किसका नाम है जिसका नाम आने के बाद ये सब उठापटक जारी है ...हम बात करे हैं प्रतीक सिन्हा और मोहम्मद जुबैर की....इनके नाम सामने आते ही सबका ध्यान गया तो महात्मा गांधी पर जो पिछली सदी में शांति और अहिंसा के सबसे बड़े दूत माने जाते हैं