विदेशी संस्थाओं द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर के पूर्वनुमान में कटौती किये जाने का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि गरीबी भयावह रूप ले रही है, लेकिन सरकार बेख़बर है। उन्होंने कहा कल शाम विश्व बैंक (World Bank) ने इस साल तीसरी बार हमारी अनुमानित जीडीपी (GDP) वृद्धि दर को घटा कर 7.5% से 6.5% कर दिया। विश्व बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत में ग़रीबी बढ़ने पर चिंता जताते हुए यह बड़ा खुलासा किया कि कोविड काल में क़रीब 5.6 करोड़ लोग अत्यधिक ग़रीबी के दायरे में चले गए।
#SupriyaShrinate #ModiGovernment #Inflation #Congress #WorldBank #Dollar #US #Rupee #IndianRupee #CentralGovernment #HWNews