राजधानी भोपाल में आज यानी 9 अक्टूबर को राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन निकाला गया। संचलन में स्वयंसेविकायें भी पूर्ण गणवेश में शामिल हुई। यह पहला मौका है जब भोपाल विभाग का पथ संचलन निकाला जा रहा है। इस संचलन में सेविकाएं पूर्ण घोष एवं वंशी लेकर निकली। इस आयोजन में भोपाल विभाग के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों से लगभग 100 से अधिक मातृशक्तियों की सहभागिता रही।सेविकाओं को संचलन से पहले दोपहर 2 बजे समिति की प्रांत सहकार्यवाहिका भारती दीदी का बौद्धिक हासिल हुआ।