सड़क पर मगरमच्छ मुंह खोल कर बैठा था। शायद मगरमच्छ किसी शिकार की तलाश में था। सड़क से जब राहगीर गुजरे तो मगरमच्छ पर राहगीरों की नजर पड़ी। इसके बाद राहगीर सहम गए। यह पूरा नजारा शिवपुरी की नोहरी-बछोरा सड़क का था जहां 8 फीट लंबा मगरमच्छ अपना मुंह खोले शिकार का इंतजार कर रहा था।