Noida में Security Guards के लिए आफत भरा दिन, लड़की ने कॉलर पकड़ा तो Zomato Boy ने डंडे से पीटा

Jansatta 2022-10-10

Views 500

Noida Guard Beaten: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के पॉश शहर नोएडा (Noida) में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guards) के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सेक्टर 126 की विश टाउन सोसायटी (Wish Town Society) और क्लियो काउंटी (Cleo County) के बाद अब सेक्टर 121 की हाउसिंग सोसायटी (Ajnara 121 Homes Society) और सेक्टर 39 में सरेआम गार्ड को पीटने का मामला सामने आया है। फेस-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में नशे में धुत लड़कियों ने गार्ड का कॉलर पकड़ के नोच लिया। दूसरी तरफ सेक्टर 46 में जोमैटो (Zomato) डिलीवरी मैन ने बैरियर ना हटाने पर गार्ड को डंडे से पीट दिया। गार्ड की पिटाई के ये दोनों ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS