सीकर/रींगस. राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में आज लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या को लेकर कस्बेवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। कस्बे के दर्जनों महिला-पुरुष आज भैरुंजी मोड़ स्थित जलदाय विभाग सहायक अभियंता कार्यालय पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।