Bigg boss 16 सीजन काफी चर्चा में है। इस बार बीबी हाउस में आए कंटेस्टेंट्स मेकर्स को खूब कॉन्टेंट दे रहे हैं, जिनमें से एक नाम Sajid khan का भी है. जब से ये सीजन शुरू हुआ है, लोग बॉलीवुड दिग्गज डायरेक्टर साजिद खान की एंट्री पर खूब नाराजगी जता रहे हैं। बिग बॉस 16 में जब से साजिद खान की एंट्री हुए तब से उन्हें लेकर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर पहले दिन से ही यूजर्स ने चैनल और मेकर्स को खरी खोटी सुनाई। इसी बीच अब दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष ने इस मामले में मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें शो से हटाने की मांग की है।
#Biggboss16 #sajidkhan #DCW
bigg boss 16,swati malwal,sajid khan,metoo,bigg boss 16 news,swati maliwal bigg boss,sajid khan bigg boss,metoo movement, Sajid Khan Removed from Bigg Boss 16, bigg boss News in Hindi, bigg boss 16 latest news, Sajid khan in bigg boss, बिग बॉस 16, बिग बॉस, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़