आमिर खान और कियारा आडवाणी अपने लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर फिर विवादों में हैं। दोनों स्टार्स ने एक बैंक के लिए ये ऐड शूट किया है, जिस पर विवाद हो रहा है। इसे लेकर अब आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं। हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस ऐड से उनकी धार्मिक व सामाजिक भावनाएं आहत हुईं हैं। इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय परंपराओं और रीति रिवाजों को ध्यान में रखकर आमिर खान आगे विज्ञापन करें। उन्होंने कहा कि निजी बैंक का आमिर खान का विज्ञापन उन्होंने भी देखा है, जो ठीक नहीं है।