95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से भेजी जाने वाली फिल्म की स्क्रिनिंग पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचे. गुजराती फिल्म छेल्लो की स्क्रीनिंग पर सितारे जमा हुए. यह फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है. इससे पहले ही फिल्म की काफी चर्चा है.
Bollywood celebrities arrived at the screening of the film sent by India in the Best International Feature Film category at the 95th Oscars Awards. The stars gathered at the screening of the Gujarati film Chello. The film is being released in cinemas on 13 October. Before this, there is a lot of discussion about the film.
#Deepikapadukone #Looktroll #Kissingkid