मध्यप्रदेश की राजनीति में सौदेबाजी पर सियासत जारी है। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में गए 4 विधायक उनके संपर्क में है। हालांकि गोविंद सिंह ने उन विधायकों का नाम उजागर नहीं किया। वहीं इस सवाल के जवाब में पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा की- मैं खरीद-फरोख्त में नहीं रहता अगर ऐसा करना होता तो मध्यप्रदेश में कभी हमारी सरकार नहीं जाती।