अहोई अष्टमी का व्रत 17 अक्टूबर को रखा जाएगा। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखे जानें वाले व्रत को अहोई अष्टमी कहा जाता है। होई माता का ये व्रत माताएं अपनी संतान के लिए रखती है। जिस प्रकार करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है, उसी प्रकार अहोई अष्टमी के दिन तारों को अर्घ्य दिया जाता है। ये एक इकलौता व्रत है जिसमे तारों को अर्घ्य दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस व्रत में तारों को अर्घ्य क्यों दिया जाता है? इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे है अहोई अष्टमी के व्रत में तारों को अर्घ्य देने की असली वजह.
Ahoi Ashtami fast will be observed on October 17. The fast observed on the Ashtami date of Krishna Paksha of Kartik month is called Ahoi Ashtami. Mothers keep this fast of Hoi Mata for their children. Just as Arghya is offered to the Moon on the day of Karva Chauth, similarly Arghya is offered to the stars on Ahoi Ashtami. This is the only fast in which Arghya is offered to the stars. But do you know why Arghya is offered to the stars in this fast? In this report, we are telling you the real reason for offering Arghya to the stars during the fast of Ahoi Ashtami.
#AhoiAshtami2022