King Charles-iii and Queen Camilla: यूनाइटेड किंगडम के नये महाराज किंग चार्ल्स तृतीय की औपचारिक ताजपोशी अगले साल 6 मई को होनी है। परंपरा के मुताबिक इस मौके पर महारानी कैमिला (Queen Camilla) को कोहिनूर जड़ा ताज पहनना है, मगर सूत्रों की मानें तो इस बार ऐसा नहीं होगा। कहा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश की नाराजगी के चलते, बरसों पुरानी परंपरा को तोड़ा जा सकता है। जबकि एक खास मान्यता के चलते ब्रिटेन के राजा कोहिनूर वाला ताज नहीं पहनते हैं।