मुंबई शहर में टैक्सी और रिक्शा चालकों द्वारा भाड़ा मना करना कोई नई बात नहीं हैं। लोगों को खासकर रात में और नजदीक के सफ़र में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन अब आम जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मुंबई पुलिस ने कमर कस ली है।
#Maharashtra #TaxiDriver #AutoRickshaw #Drivers #Mumbai #FareHike #PriceHike #Inflation #Passenger #Taxi #HWNews