#StubbleBurning #Haryana #Parali
हरियाणा में पिछले पांच दिनों में ही पराली जलाने के मामलों में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 14 अक्तूबर को जहां औसतन 30 स्थानों पर पराली जलाने के मामले सामने आ रहे थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 134 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कुल पराली जलाने के मामले बढ़कर 464 हो गए हैं। हरियाणा सरकार की ओर से पराली जलाने के मामलों में चार किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है, जबकि 194 के किसानों के चालान कर 4.70 लाख रुपये जुर्माना भी ठोका गया है।