#GoluBuffalo #MeerutAgricultureFare #Uniquebuffaloes
दस करोड़ का भैंसा सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये सच है. दस करोड़ का ये भैंसा आपको मेरठ में देखने को मिल सकता है. मेरठ के सरदाबर बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेला लग गया है. इस मेले में पानीपत हरियाणा से दस करोड़ का भैंसा भी पहुंचा है.