MP police : वैसे तो राजधानी का महिला थाना हमेशा घर घरेलू हिंसा और घरेलू विवादों से भरा हुआ रहता है। लेकिन बुधवार रात को महिला थाने में कुछ अलग देखने को मिला। मध्य प्रदेश में पहली बार महिला थाने में एसआई की गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया। एसआई करिश्मा राजावत के मुताबिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार गोद भराई की रस्म के बाद उसे चाइल्ड लीव पर भेजा गया है। इसके लिए थाने को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। करिश्मा ग्वालियर की रहने वाली है। इससे पहले अन्य महिला पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण काल के दौरान चेन्नई और छत्तीसगढ़ के थाने में गोद भराई रस्म हो चुकी है।