आज देश की राजधानी दिल्ली में यूथ गेम्स-2022 की घोषणा की गई..समारोह में सीएम शिवराज सिंह भी शामिल हुए...सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि...सरकार द्वारा मप्र में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए सरसंभव कोशिश की जा रही है...पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मिशन-23 की तैयारियों में जुट गए है...अब वे अपना फोकल बुंदेलखंड पर कर रहे हैं...कमलनाथ के चुनावी शंखनाद पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा...कमलनाथ की इन सभाओं से कुछ नहीं होने वाला...प्रदेश की जनता ने 15 महीने कमलनाथ सरकार को भोगा है.. मप्र में राहुल गांधी की एक फोटो को लेकर बीजेपी कांग्रेस में सोशल वार शुरू हो चुकी है...देखिये आज की दिनभर की सियासी खबरें
#YouthGames2022News #CMShivrajSinghChouhan #MPCongressPresidentKamalNath #HomeMinisterNarottamMishra #politicsofMP