दीपावली पर इस बार किसानों के चेहरों पर चमक है। चमक हो भी क्यों ना, मूंगफली का प्रति बीघा 8 से 9 क्विंटल का उत्पादन हुआ है। खेत से मूंगफली बाजार लाकर बेचने पर भाव भी सरकारी समर्थन मूल्य से ज्यादा मिल रहे है। यही वजह है कि रोजाना मंडी में करीब 90 हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही