छोटी दिवाली सौन्दर्य प्राप्ति और आयु प्राप्ति का दिन भी माना जाता है. इस दिन आयु के देवता यमराज और सौन्दर्य के प्रतीक शुक्र की उपासना की जाती है. इस दिन श्रीकृष्ण की उपासना भी की जाती है क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था. कहीं कहीं पर ये भी माना जाता है की आज के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. जीवन में आयु या स्वास्थ्य की अगर समस्या हो तो इस दिन के प्रयोगों से दूर हो जाती है.
Choti Diwali is also considered as the day of attainment of beauty and attainment of age. On this day Yamraj, the god of age and Venus, the symbol of beauty, is worshipped. Shri Krishna is also worshiped on this day because on this day he killed Narakasura. Somewhere it is also believed that Hanuman ji was born on this day. If there is a problem of age or health in life, then it gets rid of the experiments of this day.
#ChotiDiwali2022 #Diwali2022