उत्तर प्रदेश के जिला एटा में नो एंट्री में ट्रक ले जाने से मना करने पर चालक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने डंडा चलाया तो ट्रक चालक ने भी अपने हाथ खोल दिए। फिर क्या था बीच सड़क पर दोनों में मारपीट शुरू हो गई।
#truckdriverbeatuptrafficpolice #trafficpoliceman #etahnews