टाइगर की अंगड़ाई-जम्भाई कैमरे में कैद कर रहे थे, नजदीक आया तो बढ़ गईं धड़कनें

Views 157

Panna Tiger Reserve के घने जंगल के बीच सरोवर में आराम फरमा रहे वनराज आलस की मुद्रा में नजर आए। सैलानी कैमरे में कैद करने लगे तो टाइगर उठा और अंगड़ाई-जम्हाई लेकर नजदीक आने लगा, टाइगर को नजदीक आते देख सैलानियों की धड़कने थम गई और तुरंत कार को आगे बढ़ा दिया। पीटीआर में कई दफा ऐसी अप्रत्याशित स्थिति बन जाती है कि टाइगर एकदम से गाड़ियों के आगे या पीछे आ जाते हैं। पयर्टक दिल थामकर बाघों का दीदार करते हैं। रोमांच के साथ भय भी सैलानियों के अंदर नजर आता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS