आज हनुमान जयंती आस्था, उल्लास से मनाई जा रही है। पवन सुत की जयकार के साथ मंदिर परिसर गूंज रहे हैं। मंदिरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन कर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर देहरा में ब्यास नदी के तट पर विराजमान हनुमानजी का अभिषेक पूजन और भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर को बहुरंगी पुष्पों और गुब्बारों से सजाया गया है। मंदिर में बडी तादाद में श्रद्धालु दर्शनों को आ रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।