पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी को सूरी नगरपालिका के दो टीएमसी पार्षदों के साथ यहां काली मंदिर में देखा गया, जिससे अटकलों को हवा मिली है। बैठक शनिवार को बीरभूम जिले के सूरी में बामनी काली मंदिर में हुई, जहां अधिकारी ने काली पूजा समारोह से पहले दौरा किया।
#suvenduadhikari #mamatabanerjee #tmc