Festival of Bhai Dooj is celebrated every year in the Kartik month on the second day of Shukla Paksha i.e. two days after Diwali. It is also known as Yama Dwitiya because the mythological story of this festival is related to the son of Surya, Yama and the daughter of Yamuna. On Bhai Dooj, sisters also keep a fast for their brother, let's know about the fasting method.
प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस पर्व की पौराणिक कथा सूर्य पुत्र यम व पुत्री यमुना से जुड़ी हुई है। भाई दूज पर बहने अपने भाई के लिए व्रत भी रखती है, आइए जानते है व्रत विधि के बारे में
bhaidoojvratvidhi