Wherever the people of Bihar and Purvanchal live, including UP, Bihar and Jharkhand, they celebrate the festival of Jhath with great pomp. After the passing of Diwali, the preparations for Chhath have intensified. People have started shopping for the goods used in Chhath fasting. Along with this, the cleaning of Chhath Ghat has also started. In Chhath 2022, there are many such families who will observe Chhath fast for the first time. That's why we are going to tell about what items are needed in Chhath Puja and what precautions should be taken by those who are fasting for the first time.
यूपी, बिहार और झारखड समेत जहां भी बिहार और पूर्वांचल के लोग रहते हैं, वहां पर बड़े ही धूम-धाम से झठ का महापर्व मनाते हैं. दिवाली बितने के बाद से छठ की तैयारियां तेज हो गई हैं. लोग छठ व्रत में लगने वाले समानों की खरीदारी शुरू कर दिए हैं. साथ ही छठ घाट की साफ सफाई भी शुरू हो गई है. छठ 2022 में कई ऐसे परिवार हैं जो पहली बार छठ का व्रत रखेंगे. इसलिए हम पहली बार छठ का निर्जला व्रत रखने वालों को छठ पूजा में कौन-कौन से सामानों की जरूरत पड़ती है और क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं.....
#ChhathPuja2022 #ChhathPujaSamgiri