#HaryanaRoadways #BusService #SalasarBalaji
हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो से एक नवंबर को धार्मिक स्थल सालासर बालाजी (राजस्थान) के लिए सुबह साढ़े आठ बजे रोजाना एक बस रवाना की जाएगी। यह बस अगले दिन वहां होने वाली सुबह की आरती के उपरांत यात्रियों को वापस पानीपत डिपो छोड़ेगी।