चढ़ाया अन्नकूट का भोग, किया अर्चन
नागौर. बाजरवाड़ा स्थित अग्रवालों की बगीची में संतोषी माता मंदिर में शुक्रवार को संतोषी माता को अन्नकूट का भोग चढ़ाया गया। अपराह्न तीन बजे तक भजन-कीर्तन की सरिता बही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। शा