प्रकृति कभी कभी कुछ ऐसा करती है जो अजूबा बन जाता है। इंसानों की समझ से बाहर गांव रौनिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, एक गाय ने ऐसे बछड़े को जन्म दिया है जोकि दो मुंह और चार आंखों वाला है। कान तीन हैं। इस अजीब तरह के बछड़े को देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। तमाम लोग इसे दैवीय शक्ति से जोड़कर भी देख रहे हैं।