प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। इसकी बानगी है ढाई साल की बच्ची शौर्यांशी, जिसकी प्रतिभा से लोग अचंभित हो जाते हैं। आगरा जिले के अमाही गांव के शिक्षक दंपती शौर्य गौतम और साधना गौतम की बेटी शौर्यांशी गौतम सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब पलभर में दे देती है। खास बात ये है कि शौर्यांशी अभी स्कूल में पढ़ने नहीं जाती है...
#upnews #agra #viralvideo