धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के बीच जबलपुर में हाथापाई हो गई। रविवार को IMA MP State की Annual State council WCM, IMA House में जबरदस्त हंगामा हुआ। प्रांत अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में स्वागत भाषण में जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे ने भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में कुछ अनर्गल बात करने से ग्वालियर IMA के सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया। मामला यहां तक बढ़ा कि ग्वालियर आईएमए के सदस्यों को बाहर निकालने की कोशिश की गई और इस पर ग्वालियर आईएमए के सदस्य द्वारा उनको मंच से धक्का देकर उतार दिया गया। यहां तक कि हाथापाई की नौबत आ गई। सोशल मीडिया पर मारपीट और हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है।