गांधीनगर. मोरबी में झुलता पुल टूटने के हादसे के बाद मच्छु नदी में फंसे लोगों की जिन्दगी बचाने के लिए रविवार रातभर सर्च ऑपरेशन चलता रहा। चाहे थलसेना हो, नौसेना हो, वायुसेना या फिर एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड़ सभी सुरक्षा दलों की टीमों ने मच्छु नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया