Punjab Gas Leak: पंजाब के लुधियाना की एक फैक्ट्री (Punjab Ludhiana Gas Leak) में कार्बन डाइऑक्साइड गैस लीक (Punjab Carbon Dioxide Gas Leak) होने की सूचना है... एरिया को सील कर दिया गया है और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है... अभी तक 5 लोगों के बेहोश होने की जानकारी है... कई लोगों को सिविल अस्पताल (Civil Hospital Ludhiana Punjab) में भर्ती कराया गया है... एडीशनल डिप्टी कमिश्नर राहुल छाबड़ा (NDRF commissioner Rahul Chhabra) के मुताबिक हादसा तब हुआ जब एक 12 टन का टैंकर गैस को मेन स्टोरेज में ट्रांसफर करने के लिए पहुंचा था...