Polio Virus: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की वजह से भारत में बढ़ा पोलियो का खतरा, जानें कैसे ?

Jansatta 2022-11-01

Views 4

Polio Virus: पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस (Covid 19) की कहर से पूरी तरह निकली भी नहीं थी कि एक और खतरनाक वायरस लोगों को डराने लगा है... इस वायरस की साइज कोरोना से 4 गुना छोटा है... और चार गुना तेजी से फैलता है... ये वायरस कोई नया वायरस नहीं बल्कि पहले भी हम इसे हरा चुके हैं... इस वायरस का नाम है पोलियो (Polio Virus), जिससे हजारों सालों से इंसानों की जंग जारी है... इसके मामले अफगानिस्तान (Polio Virus Cases In Afghanistan) और पाकिस्तान (Polio Virus Cases In Pakistan) में तेजी से फैल रहे हैं...

Share This Video


Download

  
Report form