Sheopur से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से बाबू जंडेल ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। बाबू जंडेल एक गांव की कटी हुई बिजली को जोड़ने के लिए बिना सेफ्टी किट का सहारा लिए सीधा बिजली के खंभे पर चढ़ गए और गांव की कटी हुई बिजली को जोड़ दिया।