#gujarat #gujaratbridgecollapse #morbibridge #pmmodi #gujaratbjp #gujarati #morbiupdate
गुजरात के मोरबी में जिस पुल के गिरने से 135 लोगों की जान चली गई, दरअसल वह अक्तूबर में खोला ही नहीं जाना था। इस पुल को डेढ़ महीने बाद यानी दिसंबर में खोले जाने की तैयारी हो रही थी। यही नहीं इस पुल को शुरू करने से पहले टेक्निकल कमेटी की ओर से जो फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जाने थे, उनमें से कई प्रमाण पत्र जारी भी नहीं हो सके थे।