#HaryanaPanchayatElection2022 #SarpanchChunav #Result
हरियाणा के पंचायत चुनाव के देर रात आए परिणाम में कई रोचक नतीजे दिखे। कहीं सरपंच उम्मीदवार 1 या 2 वोट से जीता तो कहीं वोट बराबर होने पर टास से फैसला करना पड़ा। कई जगह तो नतीजे के लिए 2-3 बार मतगणना करनी पड़ गई। जिसके चक्कर में पहले हारा उम्मीदवार बाद में जीत गया तो पहले कहीं जीता उम्मीदवार हार गया। पानीपत के गांव खलीला माजरा में सरपंच का फैसला टास से हुआ।