Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब होकर गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली के लोग सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को उनके वादे याद दिला रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार सुबह दिल्ली की (AQI) वायु गुणवत्ता एक बार फिर खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और सुबह 9 बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 426 रहा है। सुबह दिल्ली से सटे नोएडा का AQI 393 (Noida AQI Level 393), हरियाणा के गुरुग्राम का AQI 318 (Gurgaon AQI Level 381) और दिल्ली एयरपोर्ट T3 का AQI 333 (Delhi Airport AQI Level 333) था, ऐसे में देखिये ये वीडियो और जानिए की आखिर इस प्रदुषण की ज़िम्मेदारी किसकी?