देवउठनी एकादशी 4 नवंबर 2022 को है.हिंदू धर्म में सभी एकादशी में इसका विशेष महत्व होता है। इस एकादशी पर भगवान चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और सृष्टि का संचालन दोबारा से करते हैं। देवउठनी एकादशी के बाद पिछले चार महीने से बंद शुभ और मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार इस हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देव उठनी,देवउठनी ग्यारस या देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस दिन राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय करने से मंगल कामना पूरी होती है. और लक्ष्मी-नारायण के आशीर्वाद से शुभ फल मिलता है चलिए बताते है सभी 12 राशियों के जातक इस दिन क्या उपाय करें
Devuthani Ekadashi is on 4th November 2022. According to the scriptures, by taking some special measures according to the zodiac on this day, the wish is fulfilled.
#DevuthaniEkadashi2022 #DevuthaniEkadashiRashi