हिंदू कैलेंडर के अनुसार, देवउठनी एकादशी के अगले दिन तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है. इसके बाद से शुभ विवाह के मुहूर्त प्राप्त होने लगते हैं क्योंकि देवउठनी एकादशी से चातुर्मास का समापन हो जाता है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह होता है. इस दिन व्रत रखने और तुलसी का भगवान शालीग्राम के साथ विवाह कराने का विधान है आईए जानते है तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त
According to the Hindu calendar, Tulsi Vivah is organized on the next day of Devuthani Ekadashi. From then onwards, auspicious marriage timings are obtained because Chaturmas ends with Devuthani Ekadashi. Tulsi marriage takes place on the Dwadashi date of Shukla Paksha of Kartik month. There is a law to keep fast on this day and get Tulsi married with Lord Shaligram, let's know the auspicious time of Tulsi marriage.
#TulsiVivah2022 #TulsiVivahShubhMuhurat