देवउठनी एकादशी 4 नवंबर 2022 को यानी आज मनाई जा रही हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं. जिसके बाद से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. वहीं भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने के बाद तुलसी विवाह संपन्न कराया जाता है. इस साल 05 नवंबर, शनिवार को तुलसी विवाह कराई जाएगी. ऐसे में जानते हैं कि तुलसी विवाह की कथा क्या है
According to mythological beliefs, Lord Vishnu wakes up from Yoganidra on the Ekadashi date of Kartik Shukla Paksha. After which the auspicious works begin. On the other hand, Tulsi marriage is performed after Lord Vishnu awakens from Yoga Nidra. This year Tulsi Vivah will be conducted on Saturday, November 05. In such a situation, know what is the story of Tulsi marriage.
#TulsiVivah #TulsiVivahKatha