कार्तिक पूर्णिमा का दिन कार्तिक माह का आखिरी दिन होता है. इसी दिन देशभर में देव देवाली भी मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को स्वर्ग वापस लौटाया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन दीपावली मनाई. देव दिवाली इस बार 7 नवंबर को मनाई जा रही है.माना जाता है कि इस दिन किए गए कुछ खास उपाय से विशेष लाभ मिलता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
The day of Kartik Purnima is the last day of the month of Kartik. Dev Devali is also celebrated on this day across the country. According to mythology, on this day Lord Shiva killed the demon Tripurasura and returned the gods to heaven. In this joy, the gods celebrated Diwali on this day. Dev Diwali is being celebrated this time on November 7. It is believed that some special measures taken on this day give special benefits. Let us know about these measures.
#DevDiwali2022 #DevDiwaliUpay