palak muchhal wedding: Aashiqui 2 से लेकर कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चला चुकीं Palak Muchhal, म्यूजिक कंपोजर मिथुन (mithoon sharma) संग शादी के बंघन में बंध चुकी हैं। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पलक ने शादी के मौके पर लाल रंग का लहंगा पहना। जिसमें वो बलां की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं मिथुन ने बेज रंग की शेरवानी पहनी. जिसमें में वो खूब जच रहे थे। उन्होंने अपनी दुल्हन से मैच करने के लिए लाल रंग के स्टॉल को भी शेरवानी संग पेयर किया था. घुंघराले बाल और फेस पर खुशी की चमक लिए पलक अपनी शादी के दिन पर इतनी सुंदर दुल्हन बनी थीं कि उनकी खूबसूरती के आगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वेडिंग लुक्स को आप भूल जाएंगे।
palak muchhal wedding, palak muchhal marriage, palak muchhal husband name, palak muchhal, palak, mithun sharma, palak mithoon love story, mithun chakraborty, mithoon sharma, mithoon, armaan malik, news from bollywood News, news from bollywood News in Hindi, Latest news from bollywood News, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#palakmuchhal #mithoon #bollywoodwedding